Breaking News in Primes

Funny Jokes : छोरो – तू Whatsapp पर है क्या ? छोरी- नहीं मैं तो मेरे घर हूँ…

0 610

Funny Jokes : छोरो – तू Whatsapp पर है क्या ? छोरी- नहीं मैं तो मेरे घर हूँ…

Funny Jokes : आज कल की भागमभाग जिंदगी में हर किसी के लिए हंसना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसकी वजह से हमारा मन प्रसन्न रहता है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

 

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

 

खबर ये भी हैं : Funny Jokes : टीचर – बिजली कहां से आती है? टीटू – सर, मामाजी के यहां से…….

 

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)

Funny Jokes: एक पति सुबह-सुबह अखबार पढ़ रहा था, जिसमें एक जगह लिखा था – ‘पत्नी छोड़ो, झोला पकड़ो’….

 

छोरो – तू Whatsapp पर है क्या ?

छोरी- नहीं मैं तो मेरे घर हूँ ।

छोरो- मेरा मतलब है, व्हॉट्सऐप यूज करती है क्या ?

छोरी- नही मैं तो गोरी होने के लिए Cream यूज करती हूँ ।

छोरो- अरे पगली… व्हॉट्सऐप चलाती है क्या ?

छोरी- नहीं पगले… मेरे पास साईकिल है वहीं चलाती हूँ…

छोरो- मेरी माँ…. व्हॉट्सऐप चलाना आता है क्या ?

छोरी- तू चला लेना… मैं पूछे बैठ जाऊँगी…

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!