महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने महात्मा गांधी-जगमोहन दास-जालपा-जयप्रकाश वार्डो में लगभग 90 लाख के विकास कार्यों की दी सौगात
लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने महात्मा गांधी-जगमोहन दास-जालपा-जयप्रकाश वार्डो में लगभग 90 लाख के विकास कार्यों की दी सौगात
*महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक स्थानीय वार्ड पार्षद की मौजूदगी में किया विकास कार्यो का भूमि पूजन*
कटनी -: नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने महात्मा गांधी वार्ड जगमोहनदास वार्ड व जालपा वार्ड जयपप्रकाश वार्ड में 90 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी।
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने महालक्ष्मी के पावन पर्व पर
महात्मा गांधी वार्ड में 2 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले रंगमंच का भूमि पूजन निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक व क्षेत्रीय पार्षदों व नागरिकों व निगम अधिकारियों की उपस्थिति मे किया।
वही जगमोहनदास वार्ड में
40 लाख की लागत से डामरीकरण रोड का भूमि पूजन किया।जालपा वार्ड में सीसी रोड हाईमास्क नाली निर्माण का कार्य 17 लाख से होगा।जयप्रकाश वार्ड में 30 लाख 50 हजार की लागत से नाली कवरिंग व पेवर ब्लाक का भूमि पूजन किया।
महापौर ने भूमि पूजन कर क्षेत्रीय नागरिकों को महालक्ष्मी के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि नगर के विकास का संकल्प पूरा आप सभी के सहयोग से किया जा रहा है।
इस मौके पर रमेश सोनी शिब्बू साहू जय नारायण निषाद प्रभा गुप्ता संदीप यादव शकुंतला सोनी सुमित्रा रावत सीमा श्रीवास्तव पूर्व पार्षद पार्वती निषाद
की उपस्थिति है।