जनसुनवाई में बुजुर्ग नत्थू और सुरेंद्र को मिला न्याय
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार,पटवारी को तत्काल सीमांकन कराए जाने के दिए निर्देश
जनसुनवाई में बुजुर्ग नत्थू और सुरेंद्र को मिला न्याय,
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार,पटवारी को तत्काल सीमांकन कराए जाने के दिए निर्देश
जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने चिचोली जनपद सीईओ का काटा एक दिन का वेतन
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में सुनीं नागरिकों की समस्याएं
Betul news::कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान चिचोली जनपद सीईओ के जनसुनवाई में अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 152 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में गंभीरता पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनी।
जनसुनवाई में ग्राम चिल्कापुर निवासी बुजुर्ग नत्थू ने आवेदन के माध्यम से बताया कि उनका खेत ग्राम गुदगांव में है। तहसीलदार को सीमांकन किए जाने के लिए एक साल पहले आवेदन दिया था, लेकिन अब तक सीमांकन नहीं हो पाया है। आवेदक की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित तहसीलदार को तत्काल सीमांकन किए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार भैंसदेही तहसील के ग्राम जामुलनी निवासी रामरति द्वारा मशीन से सीमांकन कराए जाने के आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने भैंसदेही तहसीलदार को सीमांकन किए जाने के निर्देश दिए। बैतूल तहसील के ग्राम बोरगांव निवासी सुरेंद्र मालवीय ने बताया कि वर्ष 2022 में भूमिका सीमांकन कराए जाने के लिए तहसीलदार बैतूल को आवेदन दिया था। 3 साल बाद भी सीमांकन नहीं हो पाया है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित पटवारी को तत्काल सीमांकन कराए जाने के निर्देश दिए।
अवैध कब्जे को हटाए जाने के दिए निर्देश
—-
भैंसदेही तहसील की रीमू लोखंडे ने कृषि भूमि पर जबरन बलपूर्वक किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने भैंसदेही एसडीएम को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। आमला निवासी मोहित कवडे ने अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने डीईओ को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। आमला तहसील के ग्राम केहलपुर निवासी प्रमिला पाल ने अनावेदक द्वारा भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आमला तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। शाहपुर तहसील के ग्राम देशावाड़ी निवासी नत्थू ने सीमांकन कराए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शाहपुर तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।
आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग
—-
जनसुनवाई में बैतूल के लोहिया वार्ड निवासी संगीता चढ़ार और माचना नगर निवासी बालक अहाके ने शासन से प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए आवेदन दिया, प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रोजगार कार्यालय के संबंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। मुलताई निवासी नवल किशोर ने नामांतरण किए जाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुलताई तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। आमला निवासी सुखवंती ने आवेदन के माध्यम से अनावेदक द्वारा कृषि भूमि पर ट्रैक्टर के माध्यम से बुवाई कर अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आमला तहसीलदार को कृषि भूमि का सीमांकन कर प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। इस प्रकार जनसुनवाई में आए अन्य आवेदनों का भी मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया।