*प्रधानमंत्री आवास में जिओटेक, होल्ड खुलवाने के नाम पर वसूल रहे है राशि*
धरमजयगढ़ – आवास के संबंध में किसी प्रकार का अनियमित्ता पाय जाने पर उच्च अधिकारीयों से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तक कार्यवाही कि वादे करते है लेकिन गाँव स्तर कि कर्मचारी आवास को बना दिए है कमाई का जरिया,,,,
मामला जनपद पंचायत धरमजयगढ़ क्षेत्र कि ग्राम पंचायत चाल्हा कि आश्रित ग्राम धावाईडांड कि है जंहा अधिकतर आदिवासी लोग निवास करते है जंहा वर्तमान में लगभग 35 आवास कि स्वीकृति हुई है लेकिन यंही ग्राम रोजगार सहायक और आवास मित्र विजय यादव के द्वारा प्रथम जिओटेक से 100 रूपये और द्वितीय किस्त कि राशि निकालने हेतु होल्ड खुलवाने के नाम पर 200₹- 300₹ का राशि वसूली की गई है पंचायत कर्मियों का मनमानी देख कर रहते है आवास हितग्राही परेशान… अब देखना है कि…राशि वसूली करने वाले रोजगार सहायक और आवास मित्र पर कोई कार्यवाही होती है या फिर नहीं…. ll आइये सुनते है आवास हितग्राही किया कहते है