Breaking News in Primes

परीक्षा के मद्देनजर डीजे संचालक समय सीमा में ही करें डीजे का संचालन

0 9

संवादाता साहिल अली

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय सागर

परीक्षा के मद्देनजर डीजे संचालक समय सीमा में ही करें डीजे का संचालन

सागर 15 फरवरी 2025

परीक्षा के मद्देनजर डीजे संचालक समय सीमा में ही डीजे का संचालन करें। उक्त निर्देश तहसीलदार श्री प्रवीण पाटीदार ने केंट थाने में आयोजित डीजे संचालकों की बैठक में दिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं डीजे संचालक मौजूद थे।

 

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर परीक्षा के मद्देनजर रात्रि 10 बजे के बाद डीजे एवं बैंड संचालन प्रतिबंधित किया गया है जिसके परिपेक्ष्य में तहसीलदार श्री प्रवीण पाटीदार ने डीजे संचालकों की बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि कोई भी डीजे एवं बैंड-बाजा संचालक रात्रि 10 बजे के बाद डीजे अथवा बैंड का संचालन नहीं करेंगे और इसके पूर्व जो संचालन होगा वह निर्धारित ध्वनि के अनुसार ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी मैरिज गार्डन वाले भी इस गाइडलाइन का पालन करेंगे।

 

थाना प्रभारी कैंट ने कहा कि गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी एवं जप्ती भी होगी। उन्होंने कहा कि सभी संचालक गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करेंगे।

 

क्रमांक 142/492/2025 फोटो D संलग्न

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!