Breaking News in Primes

मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं के पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया, 74.04 और 12वीं में 62.42 प्रतिशत रिजल्‍ट

0 56

भोपाल
मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं के पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी कई दिनों से इसके परिणाम का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि 12वीं का परिणाम नहीं आने से विद्यार्थियों का कालेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश पुख्ता नहीं हो पा रहा था। वहीं 10वीं का परिणाम आने से विद्यार्थी 11वीं में प्रवेश नहीं ले पाए थे।अभी तक विद्यार्थियों काे प्रोविजनल प्रवेश दिए जा रहे थे।

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। इन परीक्षाओं में करीब करीब 1.89 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें 10वीं में कुल 1,06,809 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 79,065 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। यानी 74.04 फीसद विद्यार्थी पास हुए।

इसमें 27,708 विद्यार्थी फेल हुए हैं। वहीं 12वीं में पूरक परीक्षा में साढ़े 99 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 62,147 हजार परीक्षार्थी पास हुए। इसका परिणाम 62.42 फीसद रहा। इसमें 37,309 विद्यार्थी फेल हुए हैं। माशिम ने परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इनकी अंकसूची भी कुछ दिनों बाद स्कूलों में भेज दी जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!