Breaking News. : RTO की जांच चौकियों को बंद करने के आदेश, होमगार्ड के जवान प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे RTO में
Breaking News. : RTO की जांच चौकियों को बंद करने के आदेश, होमगार्ड के जवान प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे RTO में
मध्यप्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी खबर, 500 से ज्यादा होमगार्ड के जवान की होगी प्रतिनियुक्ति
भोपाल । RTO की जांच चौकियों को बंद करने के आदेश, होमगार्ड के जवान प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे RTO में
प्रदेश में अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर संचालित परिवहन जांच चौकियों के संबंध में।
सन्दर्भ :- परिवहन आयुक्त का पत्र क्रमांक 33/टीसी/2024, दिनांक 28.06.2024 -0-
उपरोक्त विषयान्तर्गत सन्दर्भित पत्र का कृपया अवलोकन करें, जिसकी छायाप्रति संलग्न प्रेषित है। माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा दिनांक 27.06.2024 को परिवहन विभाग की समीक्षा में दिए गए निर्देश के अनुक्रम में परिवहन आयुक्त द्वारा लेख किया गया है कि माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रदेश के अन्तर्राज्यीय सीमा पर संचालित परिवहन चेकपोस्ट के स्थान पर 45 रोड सेफ्टी एवं इंफोर्समेंट पाइंट एवं 94 रोड सेफ्टी एण्ड इंफोर्समेंट मोबाइल यूनिट स्थापित किए जाना है।
2/- प्रथम चरण में परिवहन चेकपोस्ट के स्थान पर 45 रोड सेफ्टी एवं इंफोर्समेंट पाइंट हेतु स्थान चिन्हित कर जिलेवार सूची उपलब्ध कराते हुए उक्त 45 रोड सेफ्टी एवं इंफोर्समेंट पाइंट हेतु कुल 211 होमगार्ड की सेवाएं परिवहन आयुक्त को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
3/- अतः माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु कृपया संलग्न पत्र में उल्लेखित स्थानों हेतु कुल 211 होमगार्ड की सेवाएं तत्काल प्रतिनियुक्ति पर परिवहन आयुक्त को सौंपे जाने का कष्ट करें, जिससे माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।