शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट
अवैध रेत उत्खनन रोकने हेतु की गई कार्यवाही
अवैध उत्खनन करने पर 02 पोकलेंन मशीन जप्त
शहडोल 6 मई 2024- कलेक्टर श्री तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में रविवार को राजस्व, पुलिस और खनिज के संयुक्त दल ने शहडोल जिले के पौंडी क्षेत्र से रेत का अवैध खनन करते 02 पोकलेंन मशीन तथा ग्राम बौद्दीहा से रेत का ओवरलोड करते 11 हाइवा जप्त किया तथा थाना ब्यौहारी में खड़ा कराया गया.सभी मामलों में खान तथा खनिज अधिनियम तथा इसके अंतर्गत बने नियमों में कार्यवाही प्रचलनशील है। इसी प्रकार आज को खनिज तथा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 12 हाइवा एवम् 03 मेटाडोर मय रेत के और ओवरलोडिंग में जप्त कार ब्यौहारी / जैतपुर थाना में खड़ा कराये गए एवं इन सभी पर अवैध खनन की कार्यवाही की गयी और एक अवैधपरिवहनकर्ता के विरुद्ध FIR क्रमांक 0272 के माध्यम से FIR दर्ज कराई गई तथा ग्राम बुडवा, सथनी में सोन – घड़ियाल अभयारण्य क्षेत्र से रेत उत्खनन कर भंडारण करने वालो के विरुद्ध 03 अलग- अलग स्थानों पर अवैध रेत भंडारण के प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।