Breaking News in Primes

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साये का मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली सभा हुई पटना में

0 222

हेडलाइन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साये का मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली सभा हुई पटना में

 

दैनिक प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़ अजीमुदिन अंसारी

 

आज कोरिया जिला के बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम पटना के सरना ग्राउंड मिनी स्टेडियम कहे जाने वाले स्टेडियम में मुख्यमंत्री विष्णु व्यवसाय का पहला दौरा पटना के पावन धरती पर हुआ है पर जैसी अपेक्षाएं की जा रही थी या यू कहिए कि जैसा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लोगों का भीड़ इकट्ठा होता है वैसा इस कार्यक्रम में कुछ भी देखने को नहीं मिला इस बात को दबि जुबान में क्षेत्र के लाडले विधायक भैयालाल राजवाड़े ने भी अपने उद्बोधन में जिक्र किया और यह भी कहा कि मैं आप लोगों के साथ सुबह से 2:00 बजे रात तक का समय आप लोगों को देता हूं और आप लोग हमारे कार्यक्रम को सफल बनाने में जैसा मैं सोचा था वैसा साथ नहीं दिए मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय से लेकर सरोज पांडे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक भैया लाल राजवाड़े जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल विनोद साहू कई वक्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रयास किया एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में 7 मई को वोट डालने की आह्वान किया और यह भी कहा कि मोदी की गारंटी का आप लोग विश्वास करें विधानसभा चुनाव में जिन-जिन वादों को भारतीय जनता पार्टी ने किया था उसे पूरा कर दिया है और जो लोकसभा में वादे किए जा रहे हैं इसे भी जल्दी ही पूरा किया जाएगा इस मौके पर वर्तमान पटना पंचायत के सरपंच गायत्री सिंह देवेंद्र तिवारी रवि शंकर शर्मा जवाहरलाल गुप्ता एवं बहुत सारे भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ग्ण उपस्थित थे। एवं पुलिस प्रशासन का भी बहुत ही सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!