शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में कार्यशला का आयोजन
संवाददाता जाहिद खान 7587650445
दामजीपुरा/शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में प्रभारी प्राचार्य श्री लेखराम दरसीमा के सरंक्षण में क्रीड़ा अधिकारी श्री मनोज अहिरवार के नेतृत्व में “मेरा स्वस्थ मेरा अधिकार” विषय पर सहसंयोजक डॉ नीलेश धुर्वे द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जे एच महाविद्यालय बैतूल से डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार, आमला महाविद्यालय से डॉक्टर डोंगरे, आठनेर महाविद्यालय से डॉक्टर दयानंद खासदेव थे। कार्यक्रम के संचालक श्री शंकर सातंकर द्वारा आयुष्मान भारत, डिजिटल मिशन, डिजिटल हेल्थ कार्ड आदि की जानकारी दी। प्रभारी प्राचार्य द्वारा स्वास्थ एवम् एनीमिया की जांच के विषय में जानकारी दी। क्रीड़ा अधिकारी द्वारा, उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवम् वेलनेस कार्यक्रम की जानकारी दी।इस कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवम् बीए/बीएससी की छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।