शहडोल से गणेश कुमार केवट की रिपोर्ट
संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
शहडोल 26 फरवरी 2024- स्व सुभद्रा देवी कुशवाहा की स्मृति में संभाग स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के अंर्तगत ग्राम पंचायत करकटी के लाल बहादुर शास्त्री खेल मैदान में फाइनल मैच का समापन यंग स्पोर्ट क्लब करकटी और जमुना कोतमा बस्ती के मध्य हुआ । जिसमे जमुना कोतमा की टीम 2-0 से मैच अपने नाम कर ट्राफी और नगद 15000 अपने नाम किया वही उप विजेता यंग स्पोर्ट क्लब करकटी को 11000 रुपए और ट्राफी दिया गया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी कमलेश बैगा जो कि 4 गोल करकटी टीम के तरफ से करने पर मैंन आफ द सरीज से पुरष्कृत किया गया ।
इस अवसर पर विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, श्री जगन्नाथ शर्मा जिला पंचायत सदस्य,श्री प्रकाश सोनी ,कोच रईस अहमद, प्र. सहायक संचालक खेल एवं फुटबाल कोच ,श्री राम निवास कुशवाहा सांसद प्रतिनिधि, सचिव पुनीत पनिका जी ,ग्राम पंचायत सरपंच कौशिल्या बैगा एवं अंजू कचेर सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।