Breaking News in Primes

आज दिनांक 06/12/2023 को राजद प्रदेश महासचिव सुखदेव विद्रोही के आवासीय कार्यालय में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के 67 पुण्यतिथि के अवसर पर

0 301

सिजुआ जोगता

 

 

आज दिनांक 06/12/2023 को राजद प्रदेश महासचिव सुखदेव विद्रोही के आवासीय कार्यालय में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के 67 पुण्यतिथि के अवसर पर

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

 

*संविधान बचाओ दिवस* के रूप मनाया गया, जिसमें मुख्य रूप से राजद के प्रदेश महासचिव सुखदेव विद्रोही ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला,इस दौरान उन्होंने कहा की बाबा साहेब ने सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष किया,उन्होंने नारा दिया *जाति तोड़ो,समाज जोड़ों* साथ ही समतामूलक समाज की स्थापना की दिशा में लगातार कार्य किया,मौके पर युवा कांग्रेस के कतरास नगर अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा की बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन संघर्ष तथा बलिदान का रहा,उन्होंने जाति,धर्म भाषा तथा संप्रदाय से उठकर धर्मनिरपेक्ष संविधान का निर्माण कर पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया।मौके पर कांग्रेस नेता गुड्डू अंसारी,कृष्णा राम,छोटू रवानी,रवि कुमार,तुलसी दास,लाल बहादुर पासवान,ललित कुमार,दीपक कुमार,अजीत कुमार,भुनेश्वर बावरी,दरोगी भुइया, कारू भुइया,सुशील हेंब्रम आदि लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!