Breaking News in Primes

न्यू श्याम बाजार बेलदारी बस्ती मै हुई एक बैठक छठ पूजा को लेकर

0 325

सिजुआ जोगता

 

जोगता

न्यू श्याम बाजार बेलदारी बस्ती मै हुई एक बैठक छठ पूजा को लेकर

 

श्री श्री छठ पूजा सेवा समिति नया श्याम बजार सिजुआ ,आज दिनांक 18/11/2023 को श्री श्री छठ पूजा सफल बनाने हेतु एक बैठक रखी गई जो सब छठ पूजा समिति से यह निर्णय लिया गया हर साल की भाती इस साल भी भव्य तरीके से पूरा बाजार को सजावट की जाएगी और भक्ति प्रोग्रम का आयोजन भी किया जायेगा और

20/11/2023 को भक्ति जागरण का आयोजन रखा गया है जिस्में मुख्य रूप उपस्थित हुए न्यू श्याम बाजार बेलदारी के युवा लोग जिसमे शामिल राहुल चौहान,विशाल चौहान, अमन दत्ता, सोनू चौहान, कोमल चौहान, प्रिंस चौहान, राज चौहान, बैजू चौहान, संतोष चौहान, सूरज चौहान, रितिक चौहान, रोहित चौहान, सुरेंद्र मांझी, विकास चौहान,अनिल चौहान, गोलू सिंह, भोलू चौहान, आकाश चौहान, लड्डू चौहान, तुलसी चौहान,मोहन ,विक्की चौहान, छोटू चौहान,आदी सैकड़ो की संख्या में युवाएं मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!