जिले के के थाना मंडीदीप का मामला प्रकाश में आया है। जहां
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
पर आबकारी विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई को लेकर अवैध शराब माफिया में मचा हड़।
विधानसभा निर्वाचन2023 के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई।
रायसेन/- जिले में थाना मंडीदीप का प्रकाश में आया है। जहां पर मंडीदीप थाना क्षेत्र के ग्राम समनापुर मार्ग का है। बीते दिन मंगलवार 17 अक्टूबर 2023 को जहां पर जिले में कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे श्रीमती वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी के सख्त आदेशों और निर्देशन मे कंट्रोलर सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मे आबकारी उप निरीक्षक ओबेदुल्लागंज विवेक सक्सेना द्वारा समकालीन गस्त के दौरान। जहां पर मंडीदीप थाना क्षेत्र के ग्राम समनापुर मार्ग पर एक मोटर साइकिल सवार आबकारी स्टाफ की गाड़ी आते देख। अपनी मोटर साइकिल मौके पर ही छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। आबकारी स्टाफ द्वारा मोटर साइकिल सवार का पीछा किया गया। परंतु जंगल का लाभ लेकर फरार हो गया। मोटर साइकिल के समीप जाकर मोटर साइकिल पर कपड़े के झोलों की तलाशी समक्ष पहचान ली गयी। जिसमे 2 झोलों मैं देसी मदिरा प्लेन के पाव ( एक झोले मैं 150 पाव दूसरे झोले मैं 159 पाव) कुल 309 पाव देसी मदिरा प्लेन के लगभग 55.62 बल्क लीटर देसी मदिरा तथा मोटर साइकिल को मोके पर जब्त किया गया।जहां पर फरार आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया। प्रकरण में वाहन स्वामी एवं वाहन चालक की शिनाख्त किया जाना विवेचना में है। सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन निष्पक्ष हो। इसके लिए जिले मे आबकारी उड़नदस्ता टीमो का गठन किया गया है। जो प्रतिदिन अवैध मदिरा के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही कर रहे है। और आगे भी ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।