Breaking News in Primes

मनकापुर में लगी है मां दुर्गे की आकर्षक मनमोहक झांकी

0 166

मनकापुर में लगी है मां दुर्गे की आकर्षक मनमोहक झांकी

रायसेन बाड़ी मनकापुर बड़ी

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

विकास खंड की बड़ी पंचायत के रूप में विख्यात ग्राम पंचायत मनकापुर का संपूर्ण वातावरण मां दुर्गे की आराधना में लगा हुआ है गांव गांव से मां दुर्गे की दर्शन के लिए भक्तों का अटूट जन समुदाय मनकापुर मैं सजी मां की दुर्लभ प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी है लगभग चार मां दुर्गे की प्रतिमा गांव के अलग-अलग चौपाल पर लगी है मां दुर्गे की प्रतिमा कई वर्षों से निरंतर भक्तों द्वारा झांकी सजाई जा रही है लेकिन वर्ष 2022 में मनकापुर भव्य प्रतिमा एवं आकर्षक पंडाल और बाहरी कलाकारों द्वारा कलात्मक कला के साथ हस्त कलाकारी का अद्भुत नमूना प्रस्तुत किया है जिसे देखने के लिए लगभग 20 गांव के लोग मनकापुर में मां दुर्गे की बोलती प्रतिमा के दर्शन करने के लिए शाम ढलते ही लोगोंरेला देखने को मिलता है गांव गांव के सभी रास्ते मनकापुर के वास्ते नजर आ रहे हमारे प्रतिनिधि की मनमोहक झांकी पर एक रपट

गोर परिवार की झांकी में अयोध्या का राम दरबार

गोर परिवार की झांकी पर लगा यह बैनर हम आपका स्वागत करते हैं गोर परिवार द्वारा मां दुर्गे की विशाल प्रतिमा स्थापित की है प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बिंदु है जिसे भक्त निहार रहे हैं कलाकारों द्वारा झांकी को भाव रूप दिया गया है हस्तकला देखते ही बनती है कई दिनों से कलाकार विशाल पंडाल को अंतिम रूप देने के बाद अब नित्य प्रतिदिन पंडाल को रूप में सज रहे इस बार गौर परिवार ने अयोध्या का राम दरबार पर मनमोहक झांकी की प्रस्तुति की है जिसे देखने के लिए गांव-गांव से लोग शाम से देर रात तक यह दृश्य देखने को मिलता है

परिहार परिवार की मां दुर्गे की मनमोहक झांकी

जुनून विश्वास और मां के प्रति आस्था का समागम तीर्थ मनकापुर बन चुका है यहां पर परिहार परिवार ने मां दुर्गे की विशाल आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की है जो इन दोनों आकर्षक और चर्चा का विषय बनी हुई है मां दुर्गे का मनमोहन पंडाल पर हाथ कारीगरी और कलाकारों द्वारा अपनी कला का नमूना प्रस्तुत किया है जिससे भक्ति मां की आकर्षक प्रतिमा एवं पंडाल देखने के लिए अपनी नज़रें नहीं हटा रहे हैं शाम 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक भक्तों आना जाना लगा रहता है

चौधरी परिवार की आकर्षक अंबे की मनमोहक झांकी

मनकापुर में चौधरी परिवार ने भी नवरात्रि पर वह मां की मां की विशाल प्रतिमा और हस्त कलाकारी से बनाया गया पंडाल आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है हजारों की संख्या में गांव-गांव से लोग मां के दर्शन के लिए मनकापुर आ रहे हैं मां दुर्गे की आरती में विशाल समूह देखने को मिलता है यहां पर मां दुर्गे की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बिंदु है वही मां का मनमोहक पंडाल सजाया गया है जो जन चर्चा का विषय बना हुआ है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!