सिजुआ तेतुलमारी *जनकल्याण कार्यों को और मजबूती प्रदान करने के लिए संस्था के संरक्षक तथा केन्द्रीय सदस्यों ने की बैठक l*
सिजुआ तेतुलमारी *जनकल्याण कार्यों को और मजबूती प्रदान करने के लिए संस्था के संरक्षक तथा केन्द्रीय सदस्यों ने की बैठक l*
रिपोटर मिलन पाठक
*दिनाँक 18/10/2023 दिन बुधवार बाघमारा विधायक प्रतिनिधि तथा संस्था के संरक्षक शरद महतो “समर्पण एक नेक पहल” संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान के आवासीय कार्यालय तेतुलमारी पहुंचे और समाजहित के लिए कई विषयों पर चर्चा की जिसे संस्था आगामी कार्यक्रमों में धरातल पर उतार सके और साथ ही शरद महतो ज़ी ने संस्था के द्वारा किए जा रहे जनकल्याण कार्यों के लिए संस्था के तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं, संस्था के संस्थापक दिपेश चौहान ने कहा कि शरद महतो ज़ी हमारे संस्था के प्रमुख संरक्षक में से एक हैं उनका मार्गदर्शन व सहयोग संस्था को शुरू से मिलता रहा हैं जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ, मौके पर केंद्रीय सचिव राज गोस्वामी,केंद्रीय कोषाध्यक्ष विद्यासागर चौहान, सक्रिय सदस्य धीरज सिंह, सूरज चौहान, सोनू कुमार, लकी कुमार, राजू कुर्मी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l*