Breaking News in Primes

नारकोटिक्स ब्युरो भवानीमंडी के दलाल आरोपी अकरम काे भवानीमंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

0 131

*नारकोटिक्स ब्युरो भवानीमंडी के दलाल आरोपी अकरम काे भवानीमंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

रिपोर्टर ओम सोनी

गिरफ्तार आराेपी अकरम पुलिस थाना भवानीमंडी के चालक दिनेश कुमार एवं पुलिस थाना भवानीमंडी के नाम सें क्षेत्र के लोगाे को झुठे एन.डी.पी.एस. प्रकरण में फसाने का दबाव बनाकर करता था उनसे अवैध वसुली साथ ही आराेपी के द्वारा नारकोटिक्स ब्युरो भवानीमंडी के इंसपेक्टर हितेश रोहिला के साथ मिलकर लोगाे के साथ अवैध वसुली की जाती थी। आराेपी अकरम एवं नारकाेटिक्स ब्युराे भवानीमंडी के इंसपेक्टर हितेश रोहिला के खिलाफ राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो ने विगत में की थी ट्रेप कार्यवाही नारकोटिक्स ब्युरो भवानीमंडी के इंसपेक्टर हितेश रोहिला राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्युराे की ट्रेप कार्यवाही के दौरान से फरार चल रहा है जिसकी तलाश पतारसी पुलिस द्वारा जारीहै।

*पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी :-* जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड़ अमित कुमार ने बताया कि नारकोटिक्स ब्युरो कार्यालय भवानीमंडी पर पदस्थापित तत्कालिन इंसपेक्टर हितेश रोहिला एवं दलाल अकरम हुसैन जो भवानीमंडी पुलिस थाना पर पद स्थापित चालक दिनेश कुमार एवं पुलिस थाना भवानीमंडी के नाम से इलाके के लाेगाे को अवैध हिरासत में रखकर उनको झुठे अवैध मादक पदार्था की तस्करी के प्रकरण दर्ज करने का दबाव बनाकर मिलकर अवैध वसुली करने वाले प्रकरण में नारकोटिक्स ब्युराे कार्यालय भवानीमंडी पद पर स्थापित तत्कालिन इंसपेक्टर हितेश रोहिला के दलाल अकरम हुसैन को गिरफतार करने मे महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की है।

*घटना विवरणः-*

10 नवंबर 2025 को पुलिस उप-अधीक्षक भवानीमंडी के कार्यालय सें इस आशय की सुचना प्राप्त हुई कि 09.11.2025 को नारकोटिक्स ब्यूराे भवानीमण्डी जिला झालावाड में एसीबी कोटा द्वारा नारकोटिक्स ब्यूरो भवानीमण्डी के कार्यालय में ट्रेप की कार्यवाही की गई जिसमें एनसीबी भवानीमण्डी के इंस्पेक्टर हितेश रोहिला के दलाल अकरम हुसैन के खिलाफ ट्रेप की कार्यवाही की गई। दौराने जांच यह तथ्य सामने आये कि दलाल अकरम हुसैन भवानीमण्डी थाने मे तैनात आरक्षक चालक दिनेश गुर्जर का व भवानी मण्डी थाने का नाम लेकर नारकोटिक्स ब्यूराे भवानीमण्डी के निरीक्षक हितेश रोहिला व अन्य के साथ मिलकर लाेगाे को गुमराह करके कानून का भय दिखाकर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फंसाने का भय दिखाकर व अवैध हिरासत रखकर बडी रकम वसूल करते थे जिसको लेकर धारा 127(7),308(6),318(4),319(2),204,61(2) बी.एन.एस. में प्रकरण दर्ज किया गया था।

*कार्यवाही पुलिसः* –

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तथा भागचंद मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन एवं प्रेमकुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत भवानीमंडी के मार्गदर्शन में प्रमोद कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना भवानीमंडी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा पुलिस थाना भवानीमण्डी मे तैनात आरक्षक चालक दिनेश गुर्जर का एवं पुलिस थाना भवानीमण्डी का नाम लेकर लाेगाे को गुमराह कर कानून का भय दिखाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के झुठे प्रकरणो में फंसाने का भय दिखाकर और अवैध वसुली करने वाले नारकोटिक्स ब्यूरो भवानीमण्डी जिला झालावाड के दलाल अकरम हुसैन को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। नारकोटिक्स ब्युराे कार्यालय भवानीमंडी के पद पर स्थापित तत्कालिन इंसपेक्टर हितेश रोहिला ए.सी.बी. की ट्रेप कार्यवाही के दौरान से ही फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है।

*गिरफ्तार आरोपीः-*

अकरम हुसैन उम्र 36 साल निवासी केथुन पुलिस थाना केथुन जिलाकोटा ग्रामीण

*फरार आराेपी*

हितेश रोहिला इंसपेक्टर नारकोटिक्स ब्युरो कार्यालय भवानीमंडी।

आरोपी अकरम हुसैन के खिलाफ पूर्व में आपराधिक रिकार्ड दर्ज है जिनमे

कोतवाली जिला बुंदी 181/2021 384, 386 भादस पेडिंग कोर्ट में।

एवं कोतवाली जिला बुंदी 252/2021 384,386 भादस पेडिंग कोर्ट में।

*गठित टीमः-* प्रमोद कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना भवानीमण्डी 2 पुष्पेन्द्र सिह सउनि आरक्षकगण हरीराम कानि, मदनलाल एवं सुरेन्द्र का सराहनीय योदान रहा।

*फोटो :~ पुलिस दल की गिरफ्त में आरोपी*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!