*झिरन्या। खरगोन*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*एक मंच पर सभी जातियों के , बैठे,समाजजन विशाल हिंदू सम्मेलन हुआ आसपास के गांव के लोग हुए शामिल*
झिरन्या तहसील के मंडल ग्राम,मलगांव कोठा में कार्यक्रम हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया सनातन धर्म विश्व कल्याण की विचारधारा पर आधारित हिंदू सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ समिप गांव मलगांव कोठा हिंदू सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को किया गया मंडल मलगांव कोटा, की जनता कार्यक्रम में उत्सव के साथ रहे कार्यक्रम का आयोजन, सकल हिंदू समाज के युवा साथियों ने किया जिसमें कार्यक्रम में ,मुख्य अतिथि के रूप में प,पु, संत विष्णु गिरी बापू 1008 महामंडलेश्वर पचदशनाम जूना अखाड धाम ,मध्य प्रदेश, मारुगढ झिरन्या , संघ के शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर विशाल हिंदू सम्मेलन मंगलवार को आयोजन हुआ है इसी कड़ी में ग्राम मलगांव कोटा बुजुर्ग,मंडल पर आसपास के गांव का मिलकर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता और राष्ट्रीय निर्माण पर जोर देना है कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाकर हुई जिसमें मुख्य अतिथि परम पूजनीय संत विष्णु गिरी बापू 1008 महामंडलेश्वर पददश नाम जूना अखाड़ा मारूगढ़ आश्रम मरूगढ़ तहसील झिरन्या ने मच,से कहा संगठित रहोगे तो सुरक्षित रहेंगे मेरी झोपड़ी के नहीं मेरी खोपड़ी के भाग्य बदलना प्रभु भगवान के आदर्श पर चलना है छुआछूत को खत्म करना है जिसमें हिंदू समाज मजबूत होगा और आने वाली हर चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनेगा साथ उन्होंने धर्मांतरण को रोकने और समाज में परिवर्तन पर जोर दिया मुख्य वक्ता के रूप मे, रमेश मेहता खरगोन ने जाति पार्टी के भेदभाव से ऊपर उठकर सभी हिंदुओं से एकजुट रहने ,की अपील,की उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को एक जोर करना सांस्कृतिक मूल्यों और विरासत का संरक्षण करना युवा पीडि, में राष्ट्र प्रेम, और संस्कार की भावना जगाना तथा सामाजिक समरसता,व, राष्ट्र निर्माण में योगदान देना ही इस सम्मेलन का लक्ष्य है हमें आने वाले समय में जिन पांच बिंदुओं पर सबसे अधिक कार्य है उनमें प्रमुख रूप से स्व,बोध अधति और स्वदेशी का उपयोग नागरिक कर्तव्य पर्यावरण संरक्षण सामाजिक समरसता एवं कुटुंब प्रबोधन जैसे महत्वपूर्ण पांच बिंदु है जिन पर हमें अधिक से अधिक कार्य कर राष्ट्र का पुननिर्माण करना होगा जिसमें गायत्री परिवार प्रेम सिंह डावर समाज सेवी,ने भी देश की आजादी पर प्रकाश डालते हुए देश में घटित घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की मंडल के प्रमुख मंडल के प्रमुख जदिया पटेल माता सुरली डावर शेर सिंह खरर्ते ने बताया कि टोलियो का,निर्माण,कर टोली प्रमुखों की सहयोग से सम्मेलन को मुख्य वस्थिति किया गया है उनके द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया गांव में हर गली भगवामय हुई जिसमें हर घर भगवा झंडा लगाया था कार्यक्रम के उपरांत सभी जातियों के लोगों ने साथ में मिलकर भोजन किया साथ,ही परम पूजनीय विष्णु गिरी बापू 1008 महामंडलेश्वर पददशनाम जूना अखाड़ा धाम के सानिध्य में इस कार्यक्रम का संचालन प्यार सिंह सोलंकी ने किया इस कार्यक्रम में मंडल के प्रमुख अक्षय जायसवाल नरसिंह ठाकुर केदार सोलंकी गुड्डू पटेल टिकलियां सोलंकी प्रेम सिंह डावर प्रचार प्रमुख संयोजक निधि प्रमुख सहित समस्त ग्राम वासी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे आभार आदिवासी ढोल मांदल के नृत्य करते हुए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई वहीराम के भजनों के द्वारा भगवान राम जी के आदर्श पर चलने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती की गई और भोजन प्रसादी के रूप में भंडारा दिया गया
*झिरन्या से संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*