*लोडिंग वाहन ने तोड़ा रेलवे क्रॉसिंग फाटक वाहन हुआ जब्त* 
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
मंगलवार सुबह करीब 11.40 पर जब गाड़ी 12904 गोल्डन टेंपल भवानीमंडी स्टेशन पर रुकी तभी कालवा स्थान स्थित रेलवे क्रॉसिंग फाटक को नियमित रूप से बंद किया बंद होने की स्थिति में यातायात की भीड़ में से एक लोडिंग वाहन ने जल्दबाजी में की अप साइड की ओर से जल्दबाजी में निकलने की जद्दोजहद में क्रॉसिंग की फाटक को ही तोड़ दी जिस कारण यातायात को दस खोली स्थित पुलिया से निकलना पड़ा जहां करीब डेढ़ से दो घंटे जाम की स्थिति बनी रही प्राप्त जानकारनुसार वही स्थानीय रेलवे प्रशासन द्वारा उक्त लोडिंग वाहन को जप्त कर कार्यवाही की गई।
*फोटो :~ चार पहिया वाहन ने तोड़ा रेलवे क्रासिंग*