गोल्डन सिटी कालोनी में कन्याओं का पूजन कर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने लिया आशीर्वाद
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। नगर के वार्ड क्रमांक 4 सांची मार्ग स्थित गोल्डन सिटी कॉलोनी में शारदीय नवरात्र के पश्चात कन्या पूजन एवं कन्या भोज कार्यक्रम में शामिल होकर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन किया एवं उन्हें तिलक लगाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया ।इसके पश्चात आयोजित हुए कन्या भोज के दौरान देवी स्वरूप कन्याओं को भोजन पुरस्कार पूर्ण लाभ अर्जित किया एवं आयोजित कन्या भोज कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की ।इसके पश्चात गोल्डन सिटी स्थित राधाकृष्ण शिव मंदिर पहुंचकर भगवान सदाशिव के दर्शन किए। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर, गैरतगंज मंडल अध्यक्ष संजय संजू जैन, बबलू ठाकुर, चंद्र कुमार माहेश्वरी एडवोकेट, प्रवक्ता सीएल गौर सहित गोल्डन सिटी के अनेक नागरिक धर्म प्रेमी जन मौजूद रहे।