बजरंग दल ग्रुप की सूचना पर धामनोद पुलिस द्वारा अवैध गोवंश से भरा वाहन पकड़ा
देखिए video क्या है मामला
लोकेशन धामनोद
*बजरंग दल ग्रुप की सूचना पर धामनोद पुलिस द्वारा अवैध गोवंश से भरा वाहन पकड़ा*
देखिए video क्या है मामला
धामनोद-आज दिनांक 23 अगस्त 2025 को आज सुबह तकरीबन 7:00 बजे बजरंग दल के कार्यकर्ता मोहन मीणा बजरंग दल धार सह गो रक्षा प्रमुख को छोटी गाड़ी टाटा एस पर शंका होने पर देखा कि अवैध गोवंश भरा है जिसके चलते उन्होंने धामनोद पुलिस को सूचना देकर तुरंत घटनास्थल पर बुलाकर धामनोद पुलिस के द्वारा आरोपी सेना पिता बाशिया सस्तिया उम्र 21 साल जाति बारेला निवासी स्कुल फल्या ग्राम सिदड़ी थाना पलसुद जिला बड़वानी के द्वारा अपने एक सुपर कैरी वाहन क्रमांक MP46ZD3761 मे ठुस-ठुस कर क्रूरता पूर्वक भरे 05 नग सफेद रंग के काले धब्बे वाले के केडे भरकर ले जाने पर आरोपी सेना के विरुध्द अपराध क्रमांक 427/2025 धारा 4,6,9 म.प्र.गौ वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 व 11(घ) पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960 का पंजीबध्द किया गया ।