Breaking News in Primes

3 वारंटी और एक स्थाई वारंटी आया पुलिस गिरफ्त में

0 26

3 वारंटी और एक स्थाई वारंटी आया पुलिस गिरफ्त में

संवादाता ओम सोनी

पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया किपुलिस महानिरिक्षक कोटारेंज कोटा द्वारा विभीन्न प्रकरणों में वांछित फरार वारंटियों ईनामी अपराधियों, स्थाई वारंटियों,299 दप्रस में फरार वारटियों अवैध कार्यो की चेकिंग व रोकथाम के लिये चलाये जा रहे एरिया डोमिनेशन के तहत दिये गये निर्देशों परिपालना में जिले में सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किये गये थे जिसमे थाना भवानीमण्ड़ी द्वारा लंबे समय से फरार चल रह े01 स्थाई तथा 3 गिरफ्तार वारंटियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली। पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदशन में थाना प्रभारी भवानी मण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा द्वारा गठित दल द्वारा अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर 01 स्थाई एवं 3 अन्य वारंटियों को गिरफ्तार करनें में सफलता मिली है। जिनमें स्थाई वारंटी केवलचंद्र पिता ओमप्रकाश गुर्जर 31 साल निवासी खोरिया थाना भवानीमण्ड़ी तथा स्थाई वारंटी बगदीराम पुत्र केसरनाथ योगी 45 साल निवासी दुधाखेड़ी थाना भानपुरा, कोमल पुत्र बालचंद 28 साल निवासी दुधाखेड़ी थाना भानपुरा, दशरशसिंह पुत्र बालसिंह राजपुत 22 साल निवासी मोया खेड़ा थाना भावानीमण्ड़ी है गठित ठीम में थाना प्रभारी पुनि भवानीमण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा मय जाब्ता का योगदान रहा।

फोटो :- चारो फरार वारंटी पुलिस दल के साथ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!