Breaking News in Primes

हल्दीबाड़ि के एन सी पि एच के 6 माइंस मे हुआ हादसा 

0 84

हल्दीबाड़ि के एन सी पि एच के 6 माइंस मे हुआ हादसा

 

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी हेडलाइन

एमसीबी जिले के चिरमिरी हल्दीबाड़ी का ताजा मामला सामने आया है कन्वेयर बेल्ट में फंसने से हुई मजदूर की मौत मजदूर का नाम कल्लु प्रसाद बताया जा रहा है मजदूर कोरिया कालरी का निवासी बताया जा रहा है सूत्रों से ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि माइंस 6 में यह घटना होने से अफरातफरी का महौल बन गया है सूत्रों से मिलि जानकारी के अनुसार मजदूर बेल्ट में फंसकर कटरा का शिकार हुआ है मजदूर के शरीर के दो टुकड़े हो गए थे जिसे प्लास्टिक में लपेटकर रीजनल हॉस्पिटल लाया गया है अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है मीडिया कर्मियों से बचते नजर आ रहे हैं वहीं अभी इस घटना की खुलासा नहीं हो पाई है की किस

की गलती की वजह से यह घटना घटित हुई बहरहाल यह घटना बहुत ही दुखद है इस घटना से क्षेत्र में शौक के माहौल पैदा हो गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!