मध्य प्रदेश में जन्मा एलियन जैसे दिखने वाला बच्चा
नवजात की शक्ल हूबहू एक एलियन की तरह देखिए खबर
रीवा::रीवा जिले के तहसील क्षेत्र अंतर्गत ढकरा सोंनौरी गांव से एक खबर सामने आई है. यहां पर रहने वाली प्रियंका पटेल ने एक बच्चे को जन्म दिया है. नवजात के जन्म लेते ही जब डॉक्टरो की नजर उसपर पड़ी, तो वह हैरत में पड़ गए, क्योंकि अस्पताल मे जन्म लेने वाला नवजात कोई साधारण नवजात की तरह नहीं है. नवजात की शक्ल हुबहु एक एलियन की तरह है. परिजनों के मुताबिक चाकघाट अस्पताल मे बच्चे की नार्मल डिलेवरी हुई. वह आसमान्य था. उसकी हालत गंभीर थी. इसके बाद उसे रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल के ICU वार्ड मे रखा गया, जिसका इलाज किया जा रहा है.