Breaking News in Primes

राजा भोज पवार समाज प्रीमियर लीग सीजन 1 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 

0 77

राजा भोज पवार समाज प्रीमियर लीग सीजन 1 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

 

संपन्न हुई मुलताई के ग्राम रिधोरा में

 

मुलताई पांढुर्णा बैतूल सारणी छिंदवाड़ा में उपस्थित सभी पवार समाज के खिलाड़ियों को एकत्र कर बहुत ही शानदार टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ दिनांक 3 मई 2025 देश में खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की तरह ही फॉर्मेट तैयार कर ग्राम ऋतुर तथा मुलताई पांढुरना के सदस्यों द्वारा कमेटी तैयार की गई एक्शन प्रणाली से व्यवहार समाज प्रीमियर लीग का सफल आयोजन आज संपन्न हुआ जिसमें टोटल 12 टीमों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता के पक्ष में निर्णायक दो फाइनल टीम फाइनल मुकाबले के लिए जिसमें से तन्मय 11 बरइ तथा इलाइट 11 रीधोरा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें रीधोरा टीम ने पवार समाज प्रीमियर लीग सीजन 1 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अपने नाम किया

जिसमें प्रदीप खोज की शानदार बल्लेबाजी के चलते काफी अच्छा स्कोर तन्मय 11 को दिया गया एवं संजय धारी की शानदार गेंदबाजी राहुल डोबरे के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं समस्त टीम की आपसी तालमेल से सामने वाली टीम को कम से कम रनों में रोकने में कामयाब रहे और जीतअपने नाम दर्ज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!