*इन्दौर इवेंट्स ने खेली मॉडल कुणाल संग राधा कृष्ण थीम होली*
राजेश धाकड़
शुक्रवार होली पर इन्दौर इवेंट्स द्वारा एमआर 10 स्थित आनंद मिलन गार्डन में होली इवेंट रखा गया। जिसमें इन्दौर शहर के लोकप्रिय मॉडल एवं श्री परशुराम युवा सेना विधानसभा अध्यक्ष कुणाल पंचोली इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इन्दौर इवेंट से रितिक मालवीय, कुणाल जैसवाल, कृष्णा प्रजापत द्वारा कुणाल का स्वागत किया गया, जिसके पश्चात कुणाल ने वहां लोगों के संग होली खेली। यह इवेंट पूर्णतः राधा कृष्ण वृंदावन होली थीम पर बेस्ड था। जिसमें फूल एवं गुलाल से सभी ने होली खेली। इन्दौर इवेंट्स द्वारा इस इवेंट में अन्य कई चीजें रखी गई थीं, जैसे मटकी फोड़ कॉम्पिटिशन, ठंडाई, फूड स्टॉल, रैन डांस, स्विमिंग पूल जैसी अन्य कई व्यवस्थाएं थी एवं ऑर्गेनिक कलर्स से यहां होली खेली गई। कुणाल ने भी इस इवेंट को बखूबी एंजॉय किया। इवेंट के पहले सोशल मीडिया पर कुणाल का इवेंट के लिए प्रमोशनल वीडियो चर्चा का विषय रहा। कुणाल इसके अलावा भी अन्य कई निजी इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ निपूर्ण वर्मा, राहुल नांदुरकर, जयदीप पांचाल, अग्रिम सोनी, कनिष्क जैन एवं अन्य साथी उपस्थित थे।