गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर बनखेड़ी ब्लॉक में जगह-जगह हुआ ध्वजारोहण जहां पर वीर अमर शहीदों को याद किया
लोकेशन बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम
रमेश माधुरे प्रेस रिपोर्टर बनखेड़ी पिपरिया से
आज गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर बनखेड़ी ब्लॉक में जगह-जगह हुआ ध्वजारोहण जहां पर वीर अमर शहीदों को याद किया टैगोर स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा किया ध्वजारोहण और जहां तहसील में देखा जाए तो तहसील की तहसीलदार अलका इक्का द्वारा किया गया ध्वजारोहण जहां पर उपस्थित तहसील के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे देखा जाए तो बनखेड़ी के थाने के प्रभारी जो की बनखेड़ी ब्लॉक की कानून की अच्छी व्यवस्था बनाए रखने वाले थाना प्रभारी बारस्कर साहब ने भी अपने थाने में किया ध्वजारोहण जहां पर उपस्थित si मुकेश नामदेव एवं अभिषेक पटेल एवं बद्री प्रसाद एवं नंदकिशोर मालवी एवं जाटव जी एवं थाने का सभी स्टाफ की मौजूदगी में हुआ ध्वजारोहण थाने के प्रभारी की कहे तो सूत्रों से पता चला है कि बनखेड़ी ब्लॉक में क्षेत्र की कानूनी की अच्छी व्यवस्थाओं को लेकर बारस्कर साहब चर्चा में है लंबे अरसे से पुलिस विभाग में अपना समय और सेवा देते आ रहे हैं