एई ने कार्यालय सहायक वर्ग 3 को सौंप दिया जेई का कार्य- भार। सोशल मीडिया में वायरल हो रही 30/12 /2824 डेट की आदेश कापी बनी चर्चा का विषय।
एई ने कार्यालय सहायक वर्ग 3 को सौंप दिया जेई का कार्य- भार।
सोशल मीडिया में वायरल हो रही 30/12 /2824 डेट की आदेश कापी बनी चर्चा का विषय।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
जिले के विद्युत वितरण केंद्र रामपुर नैकिन का मामला प्रकाश में आया है जहां सहायक अभियंता विद्युत मंडल उप संभाग चुरहट द्वारा एडवांस आदेश जारी कर विद्युत वितरण केंद्र रामपुर नैकिन में पदस्थ कार्यालय सहायक वर्ग 3 को कनिष्ठ अभियंता के कार्यों की जिम्मेदारी सौप दी हैं। जिसकी आदेश कापी के सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जो विभाग व क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कनिष्ठ अभियंता विद्युत वितरण केंद्र रामपुर नैकिन के अस्वस्थ अवकाश में चले जाने पर अधीक्षण अभियंता सीधी द्वारा आदेश पारित करते हुए
सहायक अभियंता उप संभाग चुरहट ए एल तिवारी को अपने कार्य के साथ कनिष्ठ अभियंता विद्युत वितरण केंद्र रामपुर नैकिन की जिम्मेदारी सौपी गई थी। जिसके तुरंत बाद एक हफ्ते ही बीते होंगे एई उप संभाग चुरहट अच्छे लाल तिवारी द्वारा विद्युत वितरण केंद्र रामपुर नैकिन में पदस्थ कार्यालय सहायक वर्ग 3 ओम प्रकाश शर्मा को कनिष्ठ अभियंता के अवकाश में रहने के दौरान प्रभारी अधिकारी के रूप में करने की जिम्मेदारी सौंप दी है। जारी आदेश में वर्णित किया गया है कि विद्युत वितरण केंद्र रामपुर नैकिन के प्रति दिन के राजस्व संबंधित कार्य एवं समस्त वितरण केंद्र कार्य दायित्व का निर्वहन प्रभारी अधिकारी के रूप में कनिष्ठ अभियंता रामपुर नैकिन के ड्यूटी में ज्वाइन न करने तक करते रहेंगे। बताया यह भी जा रहा है कि श्री तिवारी अनाधिकृत रूप से यह आदेश जारी किए हैं ।कनिष्ठ अभियंता की जिम्मेदारी सौंपने का आधिकार एसी के ऊपर के अधिकारियों का होंता है। लेकिन श्री तिवारी अनाधिकृत रूप से श्री शर्मा से सांठ गांठ कर एडवांस में एक दिन पूर्व 29 दिसंबर को 30 दिसंबर के डेट में आदेश जारी कर दिया। वायरल हो रही आदेश कॉपी की चर्चा विद्युत विभाग एवं क्षेत्र में लोगों के बीच बनी हुई है। वायरल आदेश कॉपी की पुष्टि हमारा वेव पोर्टल नहीं करता अगले अंक में आधिकारिक बयान के साथ वास्तविक रुप से खबर प्रकाशित की जाएगी।