Breaking News in Primes

दामोदर तिवारी मां नर्मदा सेवा संघ समिति में प्रदेश सह संयोजक बने

0 89

दामोदर तिवारी मां नर्मदा सेवा संघ समिति में प्रदेश सह संयोजक बने

रायसेन।ओम नमामि देवी नर्मदे

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

हर ….आजकल भागमभाग भरी जिंदगी में यह नारा देने वाले, धार्मिक कार्यों में सदैव बड़ चढ़कर भागीदारी निभाने वाले गीता ज्ञान का प्रचार प्रसार जिला रायसेन में निरंतर 4 वर्षो से घर घर करने वाले पंडित दामोदर अवधनारायण तिवारी जी को अखिल भारतीय मां नर्मदा सेवा संघ द्वारा मध्य प्रदेश में उनको प्रदेश_सह संयोजक के पद का दायित्व दिया गया है।उम्मीद है कि वह अपना दायित्व पूरी ईमानदारी लग्ननिष्ठा से निभाएंगे।

अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ का कार्य मां नर्मदा के परिक्रमा वासियों (भक्तों) की सेवा करने का कार्य निरन्तर कई वर्षों से मां रेवा के पावन घांटो पर सेवा समर्पण करते चले आ रहे है।

पंडित दामोदर प्रसाद तिवारी द्वारा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश श्रीमती मनीषा दीदी(राष्ट्रीय समन्वयक) श्रीमती ज्योति दीदी (राष्ट्रीय सह संयोजक) रामेश्वर शर्मा ( संयोजक म.प्र.) श्सुदाम नाना शिंदे (प्रभारी म. प्र.) एवं सभी वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया । सभी मध्य प्रदेश वासियों से आग्रह किया कि जगदंबा मां रेवा के परिक्रमा वासी भक्तो का स्वागत वंदन अपने घर गांव नगर जिले में सादर पूर्वक करे ।क्योंकि भक्त के वश में है भगवान की भावना से ओतप्रोत होकर अतिथि देवो भव: के सिद्धांत का प्रतिपादन करते रहे.. नर्मदे हर जीवन भर ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!