भजन संध्या के साथ पंचमी पर होगी श्री खेरापति माता मंदिर पर भव्य महाआरती
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
तहसील बरेली :-जिला रायसेन
धार्मिक आस्था के केंद्र श्री खेरापति माता मंदिर पर
पंचमी पर माता जगतजननी माँ खेरापति दुर्गा की संगीतमयी महाआरती के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया है । जिसमे रुद्राक्ष म्यूजिकल ग्रुप बरेली के संगीत संयोजन में माता रानी की महाआरती के साथ देवी गीत भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । महाआरती में विशेष सहयोग राय डिजिटल साउंड बरेली द्वारा अत्याधुनिक साउंड सिस्टम के साथ ही मुकुल कश्यप मातेश्वरी कम्प्यूटर के माध्यम से एल ई डी स्क्रीन पर एवं माता जी कि महाआरती का ऑनलाइन प्रसारण किया जायेगा आधुनिक लाइट एवं साज सज्जा की जा रही हैं । श्री खेरापति माता मंदिर बरेली के अध्यक्ष मनीष मदरवंशी के साथ बाल मुकुंद राय मोहन साहू यतीश चौबे श्याम सिंह कोली ओंकार धाकड़ नरेंद्र राय दीपेंद्र मदरवंशी सचिन राय पप्पू राजपूत वीरेंद्र धाकड़ सहित समस्त सदस्यों ने सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में महाआरती में सम्मिलित होने की अपील की है ।
मंदिर अध्यक्ष मनीष मदरवंशी द्वारा नगर के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से विशेष आग्रह है कि 11 – 11 दीपक लेकर अवश्य पधारे ।