Breaking News in Primes

कलेक्टर अरविंद दुबे ने गेहूं उपार्जन केन्द्र पर अनियमितता मिलने पर संस्था प्रबंधक को किया निलंबित सहायक प्रबंधक

0 173

कलेक्टर अरविंद दुबे ने गेहूं उपार्जन केन्द्र पर अनियमितता मिलने पर संस्था प्रबंधक को किया निलंबित सहायक प्रबंधक

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

को एससीएन जारी

वेयरहाउस संचालकों/प्रबंधकों को भी एससीएन जारी

रायसेन। रायसेन शहर के आसपास सहित जिले में गेहूं खरीदी केदो पर गेहूं खरीदना शुरू हो गया है ।प्रबंधकों द्वारा किसानों से की जाने वाली गड़बड़ी और उपज हेराफेरी की जांच करने के लिए कलेक्टर अरविंद दुबे खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया।

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संपादन के लिए कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर सभी एसडीएम द्वारा अपने अपने क्षेत्र में उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया था। निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया अनियमितताएं मिलने पर कलेक्टर दुबे द्वारा दो उपार्जन केन्द्र/वेयरहाउस संचालको को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। साथ ही एक संस्था प्रबंधक को निलंबित किया गया है । सहायक प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। कलेक्टर दुबे ने कहा है कि उपार्जन कार्य में अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जाएगीं। आवश्यक होने पर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर भी कराई जाएगी।

 

गत दिवस संयुक्त जांच दल द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित सलकनी के गेहूं उपार्जन केन्द्र आस एण्ड कम्पनी खसरोद में निरीक्षण के समय गेहूं उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन नीति के विरुद्ध तुले हुए गेहूं के ढेर पाए जाने पर संस्था प्रबंधक दीपक गौर को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए जांच की प्रत्यासा में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उक्त संस्था का समस्त प्रभार सहायक संस्था प्रबंधक रेवाराम लववंशी को सौंपा गया है।

प्राथमिक साख सहकारी संस्था मर्यादित सलकनी के गेहूं उपार्जन केन्द्र मेसर्स साईं वेयरहाउस डांटखेड़ा में निरीक्षण के दौरान गेहूं उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन नीति के विरुद्ध तुले हुए गेहूं के ढेर पाए जाने पर सहायक संस्था प्रबंधक रेवाराम लववंशी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

वेयरहाउस संचालकों/प्रबंधकों को एससीएन जारी

मेसर्स आस एण्ड कम्पनी वेयरहाउस और मेसर्स साईं वेयरहाउस डांटखेड़ा की जांच के दौरान वेयरहाउस पर स्थित धर्मकांटे से किसानों की ट्रालियों की तौल करते हुए समर्थन मूल्य पर गेहूं का क्रय कर भंडारित किया जा रहा था जो की शासन की उपार्जन नीति की कंडिका 8.7 के विरुद्ध है। कलेक्टर दुबे द्वारा इन वेयरहाउसों के संचालकों/प्रबंधकों को कारण बताओं को सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!