हरी सब्जियों पर महंगाई डायन का तड़का: गर्मी शुरू होते ही सब्जियों के उत्पादन में कमी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
आई, सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से किसानों ने भी हाथ खींचे,आवक कम होने से हरी सब्जी समेत धनिया, मिर्च, टमाटर, नींबू के भाव बढ़े,फुटकर सब्जी के
व्यापारी बोले- इस बार जिले में औसत से कम बारिश, गृहणियां परेशान
रायसेन।जिले के किसान इन दिनों रबी सीजन की फसलों की कटाई के साथ थ्रेसिंग में लगे हुए हैं। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र से जिला मुख्यालय पर आने वाली हरी सब्जियों की आवक में कमी आ गई है। ऐसे में मैथी, पालक, भिंडी, नींबू, शिमला मिर्च, प्याज, आलू, टमाटर, बैगन, धनिया पत्ती, हरी मिर्च सहित अन्य हरी सब्जियों के दामों में उछाल आ गया है। इससे गरीबों के साथ ही मध्यम वर्गीय परिवारों को ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।
यहां हम आपको यह बता दें कि, 10 दिन पहले तक टमाटर 15 से 20 रुपए किलो बिक रहे थे,। लेकिन अब 25 से 30 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहे हैं। वहीं 30 रुपए किलो बिकने वाली मैथी की भाजी 60 रुपए, 80 रुपए किलो वाला नींबू 140 रुपए, 40 रुपए किलो वाली शिमला मिर्च 6