भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठकप्र त्येक बूथ में घर-घर जाकर संपर्क करें: जामवाल
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन. जिला भाजपा कार्यालय में सांची विधानसभा क्षेत्र की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष तथा प्रभारी कांति देव सिंह शामिल हुए। जामवाल ने कहा कि प्रत्येक बूथ में निवास करने वाले पदाधिकारी को अपने ही बूथ क्षेत्र के घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करना है और सरकार की योजनाओं से अवगत कराना है। प्रत्येक घर के लाभार्थी से संपर्क करना है। पदाधिकारी अपने बूथ पर पूरी मजबूती और पकड़ के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि सभी शक्ति केंद्र पर बैठक आयोजित की जाएं। इसके साथ ही युवा मोर्चा की टोलियां क्षेत्र में जाकर सतत संपर्क करें। बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा लोकसभा चुनाव संयोजक ठाकुर रामपाल सिंह,सांची विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी जिपं अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा नरेंद्र सिंह कुशवाह बद्री जादोन वीरेंद्र सिंह बघेल नपाध्यक्ष सविता जमनासेनआदित्य जीतू शर्मा जीतू ठाकुर अंशुल शर्मा राजेंद्र राज मीणाबब्लू ठाकुर च