रतलाम से प्राइमस रिपोर्टर शेरिल रश्मि साल्वी की रिपोर्ट।
श्रीमान संपादक महोदय
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 300 से अधिक महिलाओं ने अधिवेशन में भाग लिया
वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरीमा भटनागर वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी श्रीमती सिम्मी गुप्ता सम्मानित श्रीमती सीमा अग्निहोत्री श्रीमती सुनीता जे अष्टेकर के अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सीमा कौशिक मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ महिला समिति सचिव रणजीता वैष्णव मंडल संगठन मंत्री शबाना शेख अध्यक्ष रेणुका पोद्दार युवा महिला समिति सचिव कांत तिवारी अध्यक्ष इंदु महेश्वरी एवं विशेष अतिथि के रूप में आए रेणु सोलंकी श्रीमती राजकुमारी बारठ की मुख्य अतिथि में सरस्वती माता की चित्र पर मलयार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें 300 से अधिक महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत संगीत के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसका संचालन श्रीमती रंजीत वैष्णव ने किया श्रीमती भटनागर एवं श्रीमती गुप्ता मुख्य अतिथि द्वारा सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी महिला समिति कार्यक्रम के उपरांत पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के शाखा के सचिव श्री बंटी मीणा अध्यक्ष हेतराम वैष्णनोई शंकर मीणा शिव प्रताप मीणा पंकज मीणा एवं राजेश गुर्जर ने यूनियन की सदस्यता यूनियन के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी एवं मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ की अध्यक्षता में यूनियन की सदस्यता ग्रहण करी श्री बंटी एवं हेतराम वैष्णनोई के साथ आए सभी कर्मचारियों का स्वागत स्वयं मंडल अध्यक्ष मंडल मंत्री के अलावा डीजल शेड शाखा के सचिव सुनील चतुर्वेदी भूपेंद्र गुर्जर ह्रदेश पांडे शैलेश तिवारी हरीश चंदवानी अशोक तिवारी कपिल गुर्जर के द्वारा सभी यूनियन की सदस्यता लेने पर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर हेमंत मिश्रा पंकज पवार हेमेंद्र शर्मा राजेश माथुर दीपक भारद्वाज कुलदीप चौहान बेनी प्रसाद मीणा नमिता कुमायूं सुनील डगर दिनेश छापरी एवं मंडल के विभिन्न शाखों के शाखा सचिव शाखा अध्यक्ष एवं महिला समिति इस अवसर पर उपस्थित रहे।
रतलाम से प्राइमस रिपोर्टर शेरिल रश्मि साल्वी की रिपोर्ट।