अवैध कॉलोनी पर भोपाल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई*
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
भोपाल =भोपाल रायसेन में रोड स्थित हुजूर विधानसभा क्षेत्र में एलएनसीटी कॉलेज के सामने
छावनी पठार में अवेध कॉलोनी पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही बगैर टीएनसीपी कलेक्टर विकास अनुमति एवं रेरा के बगैर कालोनी काटी जा रही थी और लोगों को गुमराह कर प्लांट बेचे जा रहे थे एमपीईवी से भी नहीं ली परमिशन मौके पर बिजली का भी हुआ काम खंभे गाडे, प्रशासन को नहीं मिले कोई भी अनुमति के कागजात प्रशासन ने रोका मौके पर काम कलेक्टर विकास अनुमति रेरा और टीएनसीपी और भोपाल न्यायालय में प्रकरण के चलते हुई कॉलोनाइजर पर कार्रवाई