“बसंत पंचमी के दिन स्कूल बंद रखने पर जिला प्रशासन ने भेजा कारण बताओं नोटिस”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष बसंत पंचमी के दिन छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में सरस्वती पूजा एवं मातृ पितृ पूजन मनाया जाना निर्देशित किया गया था। जिसमें सभी स्कूल में बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ मिलकर स्कूल परिसर में ही सरस्वती पूजा एवं मातृ पितृ पूजन दिवस मानना था। जिसके तहत लगभग सभी स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए परंतु बैलाडीला क्षेत्र के दो मिशनरी स्कूल प्रकाश विद्यालय किरंदुल एवं प्रकाश विद्यालय बचेली में जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए बसंत पंचमी के दिन स्कूल में अवकाश घोषित की गई थी। शासन के निर्देशों की अवहेलना करने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा द्वारा दोनों ही स्कूल प्रबंधन को कारण बताओं नोटिस भेजा है। नोटिस के जरिए स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा गया है की उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश अनुसार बसंत पंचमी के दिन अपने-अपने स्कूलों में सरस्वती पूजा एवं मातृ पित्र पूजन दिवस ना मानते हुए स्वेच्छा से अपने स्कूलों में अवकाश घोषित करते हुए शासन के निर्देशों की अव्हेलना क्यों की। कारण बताओ नोटिस के जरिए स्कूल प्रबंधन से 20 फरवरी तक जवाब देने को कहा गया है। संतोषप्रद जवाब न मिलने की स्थिति में शिक्षा संहिता के नियमों के प्रावधान के अनुसार संस्था के विरुद्ध वरिष्ठ कार्यालय को कार्रवाई हेतु अनुशंसा की जाएगी। जिसके लिए स्कूल स्वयं जिम्मेदार होंगे।