Breaking News in Primes

नियमित टीकाकरण के सुद्रनीकरण तथा मीजल्स रूबेला

0 196

नियमित टीकाकरण के सुद्रनीकरण तथा मीजल्स रूबेला

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

पोलियो डिप्थीरिया की रोकथाम के संबंध में कार्यशाला सम्पन्न

 

रायसेन19 फरवरी 2024

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण के सुद्रनीकरण तथा मीजल्स रुबेला पोलियो डिप्थीरिया के रोकथाम के लिए आज सलामतपुर स्थित होटल संघमित्रा में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें एसएमओ डॉ सागर जावेरी विदिशा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री डीआईओ डॉ सोमेन दास महामारी अधिकारी डॉ कुलदीप चौहान यूएनडीपी वीसीसीएम इंजिनियर मोहित कंसल तथा समस्त विकासखंडों के स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!