के आर कौशिक सरगुजा ब्यूरो सरगुजा ब्रेकिंग-
अमेरा ओपन कास्ट कोयला खदान में बेखौफ ग्रामीण कर रहे कोयला की चोरी, बड़े स्तर पर खुलेआम कर रहे कोयला की चोरी, खदान के गार्ड के द्वारा रोकने के बावजूद ग्रामीण कर रहे कोयला की चोरी, प्रतिदिन 500 से ज्यादा महिला पुरुष बच्चे ग्रामीण करते हैं कोयला की चोरी, ग्राम परसोड़ी गुमगरा कटकोना चिलबिल पुहपुटरा के ग्रामीण करते है कोयला की चोरी, गार्ड के द्वारा मना करने पर ग्रामीण पत्थर मारते विवाद करने लगते हैं लखनपुर पुलिस राजस्व से सहयोग नहीं मिल रहा है अमेरा खदान के गार्ड, सुरक्षा कर्मी डरे सह में और कोयला चोरी रोकने में असमर्थ है।