Breaking News in Primes

मंडला रविवार को पत्रकार परिषद जिला ईकाई मण्डला ने धार्मिक संस्था सनातन धर्मोत्सव परिवार के रंजीत कछवाहा और किशोर रजक को सामग्री भेंट की

0 272

मंडला रविवार को पत्रकार परिषद जिला ईकाई मण्डला ने धार्मिक संस्था सनातन धर्मोत्सव परिवार के रंजीत कछवाहा और किशोर रजक को सामग्री भेंट की

 

पत्रकार परिषद कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित करते हुए उन्हें जरूरतमंदो के उपयोग में आने वाले कपड़े खिलौने तकियां सहित अन्य सामग्री दी है। जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने सामग्री सौंपते हुए धर्मोत्सव परिवार द्वारा चलाए जा रहे। इस अभियान की प्रशंसा की है बता दें कि जिले की धार्मिक संस्था सनातन धर्मोत्सव परिवार के द्वारा 14 और 15 जनवरी को संगम घाट महाराजपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में दोपहर 12 से 3 बजे तक दान दाताओं से प्राप्त वस्त्रों का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कछवाहा ने कहा कि अनुपयोगी वस्त्रों का दान स्वरूप सहयोग से पिछले 8 वर्षों से भी ज्यादा नियमित प्रतिवर्ष दो दिवसीय आयोजन की जानकारी सबको रहती है और जिले की बहुत सी संस्थाओं संगठनों और समाजसेवी खुद आगे बढक़र सहयोग करते हैं। 14 जनवरी को जगदीश राय, किशोर रजक, अरविंद बंटी ठाकुर, सुनील पाठक, रंजीत कछवाहा, एड. दीपक कछवाहा, अखिलेश सोनी, घनश्याम कछवाहा, कमल किशोर कछवाहा, अमित मिश्रा, विकास अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, रूपेश नामदेव, रेनू कछवाहा ने वस्त्र और अन्य सामग्री दान की है।

प्राइमस टीवी न्यूज़ राजेंद्र श्रीवास मंडलl

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!