Breaking News in Primes

जिले में धार्मिक स्थलों और उनके आसपास स्वच्छता हेतु 22

0 280

जिले में धार्मिक स्थलों और उनके आसपास स्वच्छता हेतु 22

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

*दैनिक प्राईम संदेशों जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

जनवरी तक चलाया जाएगा विशेष अभियान

16 जनवरी से 22 जनवरी तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन

धर्मस्व विभाग के आदेशानुसार कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर पुजारियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक रायसेन स्थित कामधेनु परिसर के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व देश के प्रत्येक धार्मिक स्थल पर और आसपास स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। सम्पूर्ण रायसेन जिले में भी सभी धार्मिक स्थलों तथा उनके आसपास अभियान चलाकर साफ-सफाई की जाए। बैठक में पुजारियों धर्मगुरूओं विभिन्न सामाजिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों के साथ जिले में इस राष्ट्रव्यापी अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम मुकेश सिंह राकेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!