*सोनारडीह के भागा बस्ती व बिलासपुरिया धौड़ा से 28 टन कोयला जब्त*
रिपोटर मिलन पाठक
धनबाद
*कतरास :* सोनारडीह ओपी प्रभारी के नेतृत्व में शुक्रवार की रात छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस ने सोनारडीह के भागा बस्ती व बिलासपुरिया धौड़ा से 28 टन कोयला जब्त किया है। यहां अवैध रूप से उक्त कोयले को जमा किया गया था। पुलिस ने चार नामजद करमचंद बाउरी, नीरंजन महतो, टोपाल महतो, गुड्डू महतो समेत अज्ञात पर एफआइआर दर्ज किया है। जब्त कोयला को बीसीसीएल के ब्लॉक फोर कोलियरी प्रबंधन के सुपूर्द कर दिया गया। इस संबंध में सोनारडीह ओपी प्रभारी स्वेता कुमारी ने बताया कि चार नामजद समेत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।