Breaking News in Primes

बाघमारा के BJP विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर..धनबाद के पूर्व SSP औरJMM नेता अमितेश सहाय के खिलाफ़ खोला मोर्चा..

0 271

*बाघमारा के BJP विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर..धनबाद के पूर्व SSP औरJMM नेता अमितेश सहाय के खिलाफ़ खोला मोर्चा..*

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

 

धनबाद-: धनबाद के बाघमारा से चर्चित भाजपा विधायक ढुल्लू महतो एक बार फिर तेवर में है..हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोलने के साथ ही पुलिस के आला अफसर और उनके पार्टी के नेता खिलाफ जमकर बयान बाजी कर रहें है..

 

 

आज धनबाद सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने एक बार फिर धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार और झामुमो नेता अमितेश सहाय पर जमकर हमला बोला ..

 

मीडिया से बात करते हुए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद में कोयले की लूट 50 हजार करोड़ के आसपास हुई है।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार,धनबाद के झामुमो नेता सहाय जी एवं कांग्रेस के कुछ नेताओं की मिली भगत से लूट खसोट हुई थी।

 

उनके तबादले के साथ ही कोयला चोरी पर रोक लग गयी।केंद्र सरकार से आग्रह किया कि उनके कार्यकाल का जांच सीबीआई ,ईडी से होनी चाहिए।..झामुमो कांग्रेस के नेताओं से विधायक ढुल्लू महतो ने इस मामले में जवाब मांगा…

 

विधायक ढुल्लू ने यह भी आरोप लगाया कि धनबाद में अवैध माइनिंग के दौरान कई लोग मारे गयें,कई हत्याकांड हुए हैं। जब तक संजीव कुमार पर कार्रवाई नही होती है तब तक वो चुप नही बैठेंगे।

 

धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में भी विधायक ढुल्लू ने एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाया..और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की..

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!