Breaking News in Primes

सावधान ! झरिया शहर में घूम रहे है बाइक चोर, पलक झपकते ही कर देते है बाइक चोरी…

0 229

*सावधान ! झरिया शहर में घूम रहे है बाइक चोर, पलक झपकते ही कर देते है बाइक चोरी…*

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

झरिया। झरिया बाजार व आसपास के इलाकों में इनदिनों बाइक चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। दुर्गापूजा के बाद से दर्जनों बाइक के मामले झरिया थाना में पोहुचे है।

 

25 नवंबर को लाल बाजार निवासी ललित अग्रवाल की मोटरसाइकिल संख्या JH 10 AB 1127 चोरी हो गई। 18 नवंबर को जामाडोबा निवासी विनोद पासवान की मोटरसाइकिल संख्या JH10BG 7203 बाटा मोड़ समीप से चोरी हुई।28 नवंबर असरफ अंसारी बनियाहिर निवासी का लोदना मोड़ से बाइक संख्या JH10BY 5758 चोरी हो गई।

 

 

03 नवंबर को शिमलाबाहल निवासी मोहम्मद आलम की बाइक संख्या JH10AL 6576 मैन रोड स्थित देशबंधु सिनेमा के समीप से चोरी हो गई। 25 अक्टूबर को भगतडीह निवासी कृष्णा कुमार सिंह की बाइक संख्या JH10BD 7204 उनके आवास के बाहर से चोरी हो गई। 22 नवंबर को भगतडीह निवासी रविन्द्र कुमार यादव की मोटरसाइकिल संख्या JH10BJ 6917 फतेहपुर से चोरी हो गई थी। ऐसे कई मामले की शिकायत झरिया थाना में दर्ज कराई गई। हालांकि झरिया पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार छापेमारी कर रही है। कुछ चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़े है

 

लेकिन झरिया पुलिस इतने में संतुष्ट नहीं है। पुलिस मुख्य सरगना की तलाश में ताकि बाइक चोरी की घटनाओं पर पूर्ण रूप में अंकुश लगाया जा सके। पुलिस द्वारा सादे वर्दी में झरिया बाजार व आसपास के क्षेत्रों में बाइक चोरों के सुराग जुटा रही है। पुलिस को अहम जानकारी भी लगी है। हालांकि पुलिस द्वारा अब तक किए कार्रवाई से इतना स्पष्ट हो पाया है कि झरिया में जितने भी मोटरसाइकिल की चोरियां हुई है उसके तार दूसरे थाना क्षेत्र के गिरोह से जुड़े मिल रहे है। इतना ही नही सूत्रों की माने तो यह बाइक चोर गिरोह इतना शातिर है कि इनलोगों ने अपने गिरोह में ऐसे लोगो को रखा है

 

जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत हो , नशे की लत हो और सबसे ज्यादा जरूरी के यह लोग नाबालिग व कम उम्र के हो ताकि पुलिसिया कार्रवाई से यह गिरोह आराम से बच सके और अगर किसी कारण वस यह लोग पकड़े भी जाए तो नाबालिग व नसेड़ी होने के कारण बच जाए। झरिया पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व तीसरा थाना क्षेत्र के रहने वाले 15 वर्षीय बाइक चोर रोहन मल्लिक को पकड़ जेल भेजा था। वही गुरुवार को भी झरिया बाजार से स्थानीय लोगों की सतर्कता से एक बाइक चोर को पकड़ झरिया थाना को सपुर्द किया। पकड़ा गया बाइक चोर भी तीसरा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला था।

 

इस से यह बात स्पष्ठ होता है कि कोई बड़ा गिरोह सुनियोजित तरीके से झरिया शहर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। हालांकि झरिया पुलिस बाइक चोरी मामले को लेकर सतर्क है व जिस प्रकार लगातार छापेमारी अभियान भी चला रही है उससे प्रतीति होता है कि निश्चित तौर पर जल्द ही आने वाले समय पर पुलिस द्वारा मामले का उद्भेदन किया जा सकता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!