पुटकी थाना क्षेत्र के STG आउटसोर्सिंग कंपनी के समीप बीती रात अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग व बमबाजी
*पुटकी थाना क्षेत्र के STG आउटसोर्सिंग कंपनी के समीप बीती रात अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग व बमबाजी*
रिपोटर मिलन पाठक
धनबाद
पुटकी थाना क्षेत्र के 17नंबर स्थित STG आउटसोर्सिंग कंपनी के वर्कशॉप के समीप बीती रात अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग एवं बमबाजी हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं
भयभीत कर्मियों ने घटना की जानकारी पुटकी पुलिस को दिया पुलिस घटनास्थल पहुंच घटना स्थल से एक जिंदा बम बरामद कर पानी में डालकर निष्कर किया.
घटना की तफ्तीश मे जूट गई वही आउटसोर्सिंग प्रबंधक ने दूरभाष पर बताया कि लगातार ही अपराधियों द्वारा कंपनी मे वर्चस्व बनाने को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग किया.