Breaking News in Primes

जनपद पंचायत गैरतगंज की ग्राम पंचायत भिलाड़िया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी। जिम्मेदार अधिकारियों ने शादी चुप्पी जांच करेगा कौन

0 245

जनपद पंचायत गैरतगंज की ग्राम पंचायत भिलाड़िया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी। जिम्मेदार अधिकारियों ने शादी चुप्पी जांच करेगा कौन

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन मोबाइल नं* *9893672913*

 

आप या हम।

3 जनवरी 2024

 

सरपंच पति सचिव रोजगार से धमकियां मिलने पर। परेशान होकर ग्रामीणों ने मंगल दरबार जनसुनवाई में कलेक्टर एसपी से की शिकायत।

 

जिले में जनपद पंचायत गैरतगंज की ग्राम पंचायत भिलाड़िया में सरपंच पति एवं सचिव व रोजगार सहायक द्वारा विधायक निधि निकालकर हजमकर माटी डालकर रोड में लगाया पलीता।

 

रायसेन/- जिला मुख्यालय रायसेन के कलेक्टर कार्यालय में बीते दिन मंगलवार 2 जनवरी 2024 को जनसुनवाई में जिले के जनपद पंचायत गैरतगंज की ग्राम पंचायत भिलाड़िया से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन कलेक्ट्रेट सभा कक्ष पहुंचकर। ग्रामीण जनों ने लिखित आवेदन देकर। बताया कि पूर्व में जिला पंचायत एवं कलेक्ट्रेट ऑफिस में आवेदन दिया था। जिस पर सरपंच पति लालू आदिवासी एवं सचिव संधीर लोधी व रोजगार सहायक प्रीतम सिंह जाटव द्वारा विधायक निधि एक लाख रुपए निकालकर हजम कर ली गई है। जहां पर मुरम कोपरा की जगह मिट्टी डालकर खाना पूर्ति की गई है। जिसकी शिकायत करने पर आज दिनांक तक जांच नहीं हुई है। जिसको लेकर सरपंच पति लालू आदिवासी एवं सचिव संधीर लोधी व रोजगार सहायक प्रीतम जाटव द्वारा धमकियां फोन पर हम ग्रामीण जनों को दिलवाई जा रही हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जहां पर ग्रामीण जनों ने कलेक्टर अरविंद दुबे रायसेन को ज्ञापन देकर उच्च स्तर से जांच के लिए गुहार लगाई और दोषियों पर जांच करते हुए कहीं और स्थानांतरण के लिए मांग की गई है। वही ग्रामीणजनों ने पुलिस मुख्यालय पुलिस अधीक्षक समक्ष पहुंचकर। लिखित आवेदन देकर थाना देवनगर क्षेत्र के लिए। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार साहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे से सुरक्षा के लिए। ग्रामीणजनों ने मंगल दरबार जनसुनवाई में गुहार लगाई है। कि असमाजक तत्व गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई के लिए मांग की है। जहां पर पंचायत के सरपंच पति लालू आदिवासी एवं रोजगार सहायक प्रीतम सिंह जाटव द्वारा धमकियां दी जा रही हैं एवं धमकियां दिलवाई जा रही हैं। जिससे समस्त ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर ग्राम वासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की है दोषियों पर कार्रवाई के लिए।शिकायतकर्ताओं में ग्रामीणजन यह रहे मौजूद। ग्राम के पटेल गजराज सिंह बद्री प्रसाद धर्मेंद्र धाकड़ बबलू विश्वकर्मा करोड़ी लाल जाटव मनफूल भीकम सिंह जाटव शिवराज रवि आदिवासी कमलेश जाटव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे।

 

(इनका कहना है।)

 

ग्रामीण जनों की शिकायत आवेदन मेरे पास आया है। मेरे द्वारा ग्रामीण जनों की सुरक्षा के लिए एवं गुणवत्ताहीन पंचायत में हो रहा निर्माण। जो मुरम की जगह मिट्टी डाली जा रही है। जांच करवाते हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। माफ नहीं किया जाएगा।

 

( कलेक्टर अरविंद दुबे रायसेन)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!