रामलीला में शिवरी मिलन सुग्रीव मेत्री बाली वध की लीला का
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
हुआ मंचन।
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
रायसेन दिसंबर 2023
सांची जिला रायसेन
सांची में आयोजित होने वाली रामलीला मैदान में रामलीला में आज शिवरी मिलन लीला का मंचन किया गया इसके साथ ही सुग्रीव मेत्री एवं बाली वध का मंचन भी किया गया इस रामलीला में आज भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा दिखाई दिया तथा जयकारों से नगर गुंजायमान होता रहा इस अवसर पर रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के ही युवाओं ने रामलीला में विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाई तथा जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया रामलीला में तालियों की गड़गड़ाहट भी खूब सुनाई दी इस रामलीला की कथा वाचक विशेष रूप से। शिवनारायण शास्त्री एवं संजय तिवारी रहे । शुक्रवार को माता सीता की खोज एवं लंका दहन की लीला का आयोजन किया जाएगा।