कतरास
*दुर्गा कॉलोनी में महिला भाजपा का प्रवास कार्यक्रम सम्पन्न, लोगों ने उठाया पानी का मुद्दा*
रिपोटर मिलन पाठक
*कतरास:* बुधवार को भारतीय जनता पार्टी महिला कतरास मंडल के द्वारा बाघमारा कार्यक्रम प्रभारी गुड़िया देवी की उपस्थिति में श्यामडीह के दुर्गा नगर कॉलोनी में प्रवास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बंगाल भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा, झारखण्ड प्रदेश मंत्री रीता शर्मा एवं जिला अध्यक्ष रीता प्रसाद शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता व नेतृत्व कार्यक्रम प्रभारी सह भाजपा नेत्री जानकी देवी ने की. इससे पहले अतिथियों एवं उपस्थित अन्य सभी लोगों ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. बंगाल प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं के हित मे कई योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन झारखण्ड सरकार द्वारा योजनाओं को ठीक से धरातल पर उतारा नही जा रहा है. केन्द्र सरकार ने महिलाओं को 33% आरक्षण का लाभ हर क्षेत्र में दिया है. लेकिन झारखण्ड सरकार द्वारा इसका प्रचार प्रसार कर महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का प्रयास नही किया जा रहा है. इसलिए प्रवास कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. मौके पर उपस्थित स्थानीय महिलाओं ने भाजपा के महिला अधिकारियों के समक्ष कॉलोनी में पानी संकट का मामला उठाया. अधिकारियों ने कहा कि इस पर संज्ञान लिया जा रहा है. बीसीसीएल प्रबंधन से बात कर इसका हल निकाला जायेगा. बता दे कि कॉलोनी के लोग पानी के लिए वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन अभी तक प्रबंधन की ओर से इसका कोई स्थायी समाधान निकल नहीं सका है. मौके पर रीना देवी, मोहरी देवी, पुनिता सिंह, कालो देवी, सीमा देवी, आरती देवी, कलावती देवी, संध्या देवी, विमल देवी, गीता चौहान, सविता देवी, बुधनी देवी, शशिकला रावत, चिंता देवी, आदि उपस्थित थे.