*ग्रामीण विस्थापित मोर्चा की बैठक में बोले ग्रामीण,*
*एलएआरआर एक्ट के तहत ही तेतुलमुड़ी के रैयत देंगे अपनी जमीन*
रिपोटर मिलन पाठक
*कतरास* : तेतुलमुड़ी मौजा के जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर रैयतों ने सुरेश महतो की अध्यक्षता में विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शक्ति क्लब तेतुलमुड़ी में बैठक की. जिसमें रैयतों ने आपस में विचार विमर्श किया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुरेश महतो ने बताया कि बीसीसीएल तेतुलमुड़ी मौजा की जमीन का अधिग्रहण झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार के तहत करना चाहती हैं. जिस पर रैयतों ने आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया एवं एलएआरआर एक्ट के तहत जमीन अधिग्रहण करने की मांग की. रैयतों का कहना हैं कि वे बीसीसीएल को एलएआरआर एक्ट के तहत ही जमीन अधिग्रहण करने देंगे अन्यथा नही देंगे. बैठक में सुदामा महतो, काली महतो, रवि महतो, मनोज महतो, दीपक महतो, संदीप गोस्वामी, अनिल महतो, मंटू महतो, राजेंद्र चौहान, दीपक केशरी, मेघु,सुधीर महतो, कृष्ण महतो, बाबूलाल महतो, सूरज साव सहित अन्य रैयत मौजूद रहें.