Breaking News in Primes

धनबाद में धू-धू कर जला बिजली ट्रांसफार्मर, इलाके की बिजली गुल

0 327

धनबाद लोयाबाद

 

*धनबाद में धू-धू कर जला बिजली ट्रांसफार्मर, इलाके की बिजली गुल*

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

*धनबाद :* जिले के लोयाबाद थाना अंतर्गत लोयाबाद हटिया मोड़ रोड स्थित झारखंड बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें भीषण रूप धारण कर पूरे ट्रांसफार्मर में फैल गईं. ट्रांसफार्मर में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सड़क किनारे रहने वाले लोगों ने आग देखी और खुद ही उसे बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग की तीव्रता के कारण वे उसे बुझा नहीं सके. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना बिजली विभाग को दी. साथ ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी दी. आग से ट्रांसफार्मर का टैंक ब्लास्ट हो गया. जिससे आग और भड़क गई.

सूचना देने के काफी देर बाद बिजली विभाग की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. ट्रांसफार्मर में 11 हजार बोल्ट का कनेक्शन था, जो कट गया. जिसके बाद दमकल विभाग ने पानी की बौछार कर आग बुझाई. आग पर काबू पाने के बाद स्थानीय लोगों, बिजली विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली. हालांकि, तब तक ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया. ट्रांसफार्मर में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास के इलाके की बिजली प्रभावित हो गयी है. ठंड के मौसम में ट्रांसफार्मर में अचानक आग कैसे लगी, ये लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल से घर लौटने के दौरान उन्होंने देखा कि ट्रांसफार्मर में आग लगी हुई है. यह 200 केवी का ट्रांसफार्मर है. इसके जरिए लोयाबाद हटिया मोड़ समेत आसपास के बिजली उपभोक्ताओं का को बिजली आपूर्ति होती है. ट्रांसफार्मर में आग लगने से आधा लोयाबाद के लोगों को बिजली नहीं मिल सकेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!