धनबाद
*धनबाद नगर निगम ने आधा दर्जन अवैध दुकानों पर चलाया बुलडोजर*
रिपोटर मिलन पाठक
*धनबाद :* धनबाद की सहायक नगर आयुक्त संतोषिणी मुर्मू के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने मंगलवार को शहर के मनईटांड़ गोल बिल्डिंग के पास आधा दर्जन अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाया. फ़ूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मनईटांड़ गोल बिल्डिंग के पास नगर निगम के नाले का अतिक्रमण कर दुकानें बनाई गई थीं.
जिससे नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी. नाले का पानी सड़क पर बहने लगा था. नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए 7 दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया. हटाये गए दुकानदारों में नागेश्वर प्रसाद गुप्ता, जगदीश गुप्ता, उदय मंडल, प्रमेन्द्र सिंह, वैद्यनाथ लाल, प्रभु यादव, बीरबल सिंह शामिल हैं. नाले पर रखी गुमटी को भी हटाया गया, वहीं एक दुकान के चूल्हे को भी तोड़ा गया. अभियान में निगम के सुपरवाइजर, स्वच्छता पर्यवेक्षक समेत कई कर्मी शामिल थे.